किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही : इशहाक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

किसान सभा ने तारून ब्लाक पर दिया धरना

अयोध्या। भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर किसान सभा अयोध्या कमेटी द्वारा किसानों की समस्याओं के समर्थन में तारुन ब्लाक पर जिलाध्यक्ष कामरेड मोहम्द इशहाक की अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड बाबुराम यादव के संचालन में एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पर ईमेल द्वारा भेजा गया।
धरना को सम्बोधित करते हुए का. इशहाक ने कहा कि आज सरकार किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। किसानों की उपज किये गए फसल का उचित दाम भी नही दे रही है। किसान चारो तरफ से मारा जा रहा है और आजतक किसान निधि भी नही दिया गया। धरने की मुख्य मांगे, कर्जा मुक्त अधिनियम 2018 इसको संसद में पास किया जाय,लागत का डेढ़ गुना फसलों के दाम संसद में कानून बना कर पास किया जाय, स्वामीनाथन आयोग की पूरी रिपोर्ट लागू किया जाय,किसानों के 6 महीने का बिजली का बिल माफ किया जाय,पीएम किसान समान योजना की धनराशि 6 हजार से बढ़ाकर प्रतिवर्ष 18 हजार किया जाय,कोविद 19 और लाकडाउन से पीड़ित होने के कारण किसानों,मजदूरों,प्रवासी मजदूरों के खातों में एक मुश्त 7500 हजार रुपये डाला जाए,सभी पात्र एक सौ पैंतीस करोड़ लोगों को 15 किलो अनाज प्रति व्यक्ति दिया जाय,मनरेगा मजदूरों को 6 माह तक काम लगातार दिया जाय,तथा उनकी मजदूरी बढ़ाई जाए,प्रवासी मजदूरों तथा ग्रामीण नौजवानों को रोजगार की व्यवथा की जाय तथा रोजगार शुरू करने के लिए एक मुश्त धन उपलब्ध कराया जाय, टिड्डी के रोकथाम की ठोस व्यवस्था कराया जाय और उनके द्वारा नष्ठ किसानों की फसल का मुवबजा दिया जाय और नहरों की तत्काल सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए आदि मांगो को लेकर धरना दिया गया। धरने में माकपा जिला सचिव कामरेड माताबदल, कामरेड अशोक कुमार यादव, कामरेड रामपाल,कामरेड कलावती,कामरेड सुग्रीव धुरिया, कामरेड विश्राम प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya