अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा में मंगलवार को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे अयोध्या जनपद के 6 छात्राओं ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया।कुल 8 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जिसमे कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या की 10 वी की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह प्रतियोगिता अब जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में लखनऊ में होगी। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी। ईशानी चतुर्वेदी ने कार्बन डाइऑक्साइड एंड ऑक्सीजन लेवल इंडिकेटर इन कार विषय पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ0 हेमलता शुक्ला के दिशा-निर्देशन में अपना मॉडल प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने इस मॉडल को काफी सराहा। इस उपलब्धि पर ईशानी चतुर्वेदी ने अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर शांता, सिस्टर जैस्मीन एवं पिता डॉ0 विजयेंदु चतुर्वेदी एवं माता डॉ0 मनीषा चतुर्वेदी सहित अन्य शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags ayodhya ईशानी चतुर्वेदी गोंडा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
Check Also
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक
-6 जनवरी को होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र …