अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा मानसूनी सीजन में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों की जल्द से जल्द जांच कराई जाए। संक्रामक रोगों का प्रसार न हो इसके लिए सर्वेक्षण टीम पूरी सतर्कता बरतें। विकास भवन के एकीकृत कोरोना कंट्रोल रोल रूम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज के लिए संचालित अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों के कांटेक्ट सर्वे की स्थित व उनसे सीधे संपर्क में आए लोगों के सैम्पलिंग कार्यों की समीक्षा की। कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए लोगों के सर्वे का कार्य तीव्र गति से किया जाए तथा सीधे संपर्क में आए लोगों की यथाशीघ्र कोरोना जांच कराई जाए। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की और सर्वे और साफ-सफाई तथा एंटी लारवा फागिंग को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने की हिदायत दी। बैठक में एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र प्रभृ मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Tags corona in ayodhya Covid-19 जल्द हो जांच सर्वे अभियान में बरती जाय पूरी सतर्कता
Check Also
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक
-6 जनवरी को होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र …