-20 मीटर गहराई तक मिट्टी के लिए जाएंगे नमूने
सोहावल। अयोध्या में मस्जिद निर्माण से पहले हो रही मिट्टी की जांच। 20 मीटर गहराई तक मिट्टी के लिए जाएंगे नमूने। मिट्टी की भार वाहन क्षमता, साल्ट, नमी समेत सभी तकनीकी बिंदुओं पर प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद शुरू होगा फाउंडेशन का कार्य। मिट्टी जांच टीम सोमवार को यहाँ पहुँची है जो अभी दो दिन तक मिट्टी नमूना लेंने का कार्य करेंगे। 26 जनवरी को धन्नीपुर में मस्जिद का होना है शिलान्यास। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद 8ः30 बजे मस्जिद का होगा शिलान्यास। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सदस्य करेंगे शिलान्यास। फाउंडेशन के 9 सदस्य 9 पौधा रोपित कर करेंगे शिलान्यास।