मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना अंतर्गत सराय हेमराज गांव निवासी एक युवती के परिजन जब शनिवार की सुबह दिशा मैदान के लिए गए थे उसी बीच मौका देख गांव का ही एक युवक युवती के घर में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा छेड़छाड़ का विरोध करते हुए पीड़िता गुहार लगाने लगी जब तक पड़ोसी दौड़ते तब तक युवक जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला। घर पहुंचे परिजनों को पीड़िता ने घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़िता के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता के मामा ने कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी जिसमें पुलिस ने अपराध संख्या 25/19 धारा 354, 452, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल के लिए युवती को भेज दिया यह जानकारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी ।
पराली जलाने पर किसान के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
मिल्कीपुर। पराली जलाए जाने के मामले में जिलाअधिकारी के निर्देश के बाद तहसील स्तर पर कार्यवाही के लिए गठित टीम ने किसान के खिलाफ पराली जलाने पर दर्ज कराया मुकदमा। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के परसवां गांव निवासी विनोद सिंह पुत्र लखपति सिंह ने धान के खेत में पराली जला दी थी खेत में पराली जलाए जाने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल भवानी प्रसाद यादव ने किसान बिनोद सिंह के खिलाफ इनायतनगर कोतवाली को शिकायती पत्र दिया शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने एनसीआर 29/19 धारा 278 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, वही लेखपाल ने एनसीआर की कॉपी कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा को भी प्रेषित कर दिया।