अयोध्या। आकाशवाणी फै़ज़ाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न गुरूवार को एक समारोह का आयोजन किया गया, इसमें विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी। प्रधानमन्त्री द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता षक्ति पुरस्कार से सम्मानित ग्राम हैवतपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू मौर्या ने समारोह में अपनी सफलता की कहानी से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में महिला पुलिस अधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने उपस्थित बहनों को कार्यस्थल पर सुरक्षा के कुछ आवष्यक टिप्स भी दियें, नगर की सम्मानित साहित्यकार श्रीमती निरूपमा श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं में सशक्तीकरण के स्वरूप का निरूपण किया। अन्तर्राश्ट्रीय समाज वैज्ञानिक डॉ. आभा सिंह ने कृषि क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की सहभागिता एवं सफलता की कहानी बया कर ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर के प्रति जागृत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अन्त में लोकप्रिय कवि ी ताराचन्द्र तन्हा ने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं के हो रहे निरन्तर विकास को दर्शाया। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष आर0एम0 मिश्र, कार्यक्रम प्रमुख योगेन्द्र प्रसाद, कार्यक्रम अधिशासी संजय धर द्विवेदी, जयन्त पटेल, सहायक अभियन्ता रामसूरत, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक के0बी0 यादव, प्रवर श्रेणी लिपिक संजय कुमार गुप्ता, स्टाफ कार ड्राइवर कृष्ण चन्द्र यादव, एम0टी0एस0 रामधीरज सहित इंजीनियरिंग स्टाफ एवं समनुदेशिती महिला उद्घोषक व कम्पीयर मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आकाशवाणी फै़ज़ाबाद
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …