सपा सरकार बनते ही सुविधाओं से लैस होगा अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम : एजाज़ अहमद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset


-रॉयल कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सपा नेता ने किया उद्घाटन

सोहावल। सपा सरकार बनते ही सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या का अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने आज सोहावल क्षेत्र के ग्राम शेखपुर जाफर में आयोजित रॉयल कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते समय व्यक्त किया।

इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजन कमेटी एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए एजाज़ अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की देन है कि आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो रहे हैं। 2022 में जनता के आशीर्वाद से सपा सरकार बनते ही अयोध्या फैजाबाद में निर्माणाधीन भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को पूर्ण रूप से तैयार कराया जाएगा जिससे पूर्वांचल के लोगों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच देखने और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर उपलब्ध हो।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल यादव बब्लू, ज़िला सचिव ननकन यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अरुण कुमार शुक्ला, मोहम्मद सैफ खान,मेराज अहमद खान आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya