दुराचार व हत्याओं की शिकार बेटियों को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
अयोध्या। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल प्रांगण में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के छात्रों द्वारा क्रिया-कलाप (एक्टिविटी डे) दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे-छोटे बच्चों ने आगतुंको और अभिभावकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्र-मुग्ध कर दिया। कक्षा पंचम के छात्रां ने ऊर्जा(एनर्जी) के विभिन्न स्रोतों के मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के छात्रों ने हवा (एअर) के विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया। कक्षा द्वितीय के छात्रों ने फल एवं सब्जियों के द्वारा संतुलित आहार के मॉडल प्रस्तुत किए । विद्यालय में बेटियों के साथ हो रहे दुराचार व हत्या की घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा एवं प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और छात्राओं को एक कार्यक्रम के माध्यम से गुड् टच और बैड टच के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर अभिभावकों, गणमान्य सदस्यों, प्रबंधिका श्रीमती जरीना खान, निदेशक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य सुधाकर द्विवेदी एवं संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनकी प्रस्तुतियों, मॉडल एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए बधाई दिया और बच्चों में उच्च चरित्र, नारी सम्मान एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व संभालने का आहवान किया ।