उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय खो-खो महिला प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय खो-खो महिला प्रतियोगिता का भव्य समापन के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आर0 पी0 सिंह, ओलंपियन पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रियंका शैली, विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह एवं आनंद किशोर पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही। लीग मैच में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा चौथे स्थान पर रही जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। फाइनल मुकाबले में अवध विश्वविद्यालय अयोध्या और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के मध्य फाइनल मैच में अवध विश्वविद्यालय विजयी रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर0 पी0 सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन मे सबसे अहम है, खेल से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। अतः हम सभी को खेलो में सक्रिय प्रतिभागिता करनी चाहिए। उन्होंने सभी विजयी टीमों को ऑल इंडिया टूर्नामेंट जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद में स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है और शीघ्र ही फैजाबाद अयोध्या के खिलाड़ियों को एक अत्याधुनिक स्टेडियम मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और ऑल इंडिया टूर्नामेंट में नार्थ जोन की ही किसी टीम को जीतने के लिए सभी को आशिर्वाद दिया। उन्होंने कहा जो टीम सबसे बेहतर खेल खेलेगी वही अंत में विजेता बनेगी।
अतिथियों का स्वागत जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज बाराबंकी के प्राचार्य आर एस यादव ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की गई। सभी विजेता टीमों के कोच और टीम मैनेजर को भी मंच से कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुंशी रघुनन्दन सरदार पटेल महाविद्यालय की छात्राओं ने जय हो गीत तथा राधा कृष्ण गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समन्वयक डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी, सभी जीती टीमों के कोच मैनेजर खिलाड़ियों और वालंटियर का स्वागत किया। डॉ0 वर्मा ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय की टीम ने नार्थ जोन टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार जीता है जो नार्थ जोन में एक रिकॉर्ड हो गया है। अभी तक किसी टीम ने दो बार खो-खो टूर्नामेंट लगातार नही जीता है। आयोजन सचिव डॉ0 संतोष कुमार गौड़ ने बताया डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय खो-खो महिला प्रतियोगिता जो 23 नवंबर से प्रारंभ हुई थी जिसका समापन आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जवारहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज बाराबंकी के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। निर्णायको में राजन, जगेसर सैनी, मुकुल,संदीप, उमेश यादव, सरवरे आलम, ओम शिव तिवारी,विजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश यादव, माही,सुशील वर्मा और अन्य ने अपनी भूमिका निभाई तथा सभी निर्णायको को मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा सफल समापन पर सम्मानित किया गया। इस अवसर डॉ सुरेंद्र मिश्रा, डॉ अनुराग पांडे, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, सज्जाद हुसैन स्वयं सेवी, खेल प्रेमियों सहित बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं की उपस्थिति रही।