मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया माल सहित अवैध मादक पदार्थ बरामद कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें थाने में पहले से दर्ज लूट चोरी के मुकदमे के आरोप में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थी इसी बीच खिहारन मोड़ के पास दो संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम ने उनसे सघन तलाशी ली और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम विपुल कुमार पाठक पुत्र रूद्र नाथ पाठक तथा कुलदीप पुत्र रुद्रनाथ निवासी ग्राम साडी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती बताया।
पकड़े गए युवक विपुल कुमार के कब्जे से 280 ग्राम नाजायज नशीला पदार्थ एवं दो मोबाइल तथा 15 सौ 20 रुपया एवं मोटरसाइकिल यूपी 43 ए आर 4820 बरामद हुई पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध पुलिस ने 379/411 आईपीसी तथा धारा 392/411 आईपीसी एवं41/411, 413 आईपीसी तथा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बारून उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार एवं कांस्टेबल बसंत यादव तथा अच्युतानंद शामिल रहे।