कैरियर ग्रुप द्वारा संचालित रमना वैली होगी अयोध्या की अब तक कि सबसे बड़ी टाउन शिप
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में रमना वैली नाम की इंटीग्रेटेड टाउन शिप का पदार्पण होने जा रहा है।माझा जमथ्रा में इस टाउन शिप के लिए बड़े पैमाने पर जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।कैरियर ग्रुप द्वारा उत्तरप्रदेश के कई शहरो में सफलता पूर्वक टाउन शिप प्रोजेक्ट कम्प्लीट करने के बाद अयोध्या में इस ग्रुप द्वारा पहली टाउन शिप होगी।जिसका नाम रमना वैली होगा।रमना वैली अयोध्या की अबतक की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड टाउन शिप होगी।जिसमें हॉस्पिटल, स्कूल,मैरिज हॉल, कम्युनिटी सेंटर के साथ साथ बड़ा कमर्शियल सेंटर भी प्रस्तावित है।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में रियल एस्टेट कम्पनिया बड़ी तेजी से पाँव जमा रही है।जिसकी वजह से जमीन के रेट आसमान छू रहे है।ऐसे में कैरियर ग्रुप द्वारा प्रस्तावित रमना वैली में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अपने आशियाने की संभावना बेहद आसानी से होगी।क्योंकि यहाँ छोटे से लेकर बड़े भूखण्ड सस्ते दामो पर उपलब्ध होंगे।बताते चले कि प्रस्तावित रमना वैली के आस पास अन्य कम्पनिया 1500 से 2000 रुपये पर स्क्वायर फिट के हिसाब से प्लॉट बेच रही है।लेकिन रमना वैली में वही प्लाट 1000 से 1500 पर स्क्वायर फिट के बीच होंगे। कैरियर ग्रुप के डायरेक्टर आशीष पटेल ने बताया कि आम लोगो को ध्यान में रखकर इस टाउन शिप को हम लेकर आ रहे है।जिसमे सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध रहेंगी।आगामी कुछ महीनों में समस्त प्रक्रियाए पूरी कर लो जाएंगी।
25
previous post