राम की पैड़ी व घाट पर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डीएम व सीडीओ ने बृहस्पति कुण्ड, सरयू आरती स्थल व राम की पैड़ी का किया निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के साथ कल देर शाम अयोध्या के विभिन्न परियोजनाओं यथा टेढी बाजार स्थित बृहस्पति कुण्ड, सरयू आरती स्थल, राम की पैड़ी के निर्माणाधीन कार्य आदि का निरीक्षण किया गया। बृहस्पति कुण्ड में निरीक्षण के समय गेट पर लगी लाइट्स टेढ़ी थी जिसे सही कराने, दक्षिण भारतीय कवियों की प्रतिमाओं के पेडेस्टल पर लगने वाले पत्थर को शीघ्र ही मंगवाकर लगवाने, सीढ़ियों पर लगी लाइट्स की टेस्टिंग कराने हेतु परियोजना प्रबन्धक, उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया गया। कुण्ड पर स्थित टॉयलेट की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

राम की पैडी पर विजिटर गैलरी/सेल्फी प्वाईंट और पर्यटन सुविधाओं का कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। कार्य प्रारम्भ की तिथि मई, 2025 व कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि-मई, 2026 है। उक्त परियोजना के निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर स्तम्भ, स्टेज, स्टेप, पाथवे, प्लेटफार्म, 02 नग स्टोन दीया, 02 नग स्टोन प्लान्टर इत्यादि का कार्य प्रगति पर पाया गया। सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि जल्द ही भवन में फसाड डिजाइन का कार्य पूर्ण करा लें जिससे पैड़ी पर एकरूपता दिखाई दे। राम की पैड़ी पर पत्थर लगाये जाने का कार्य चल रहा था, सहायक परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि मैनपावर बढ़ाकर जल्द ही पत्थर लगाने का कार्य पूर्ण करा लें। सहायक नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित जाता है कि राम की पैड़ी व घाट पर अतिक्रमण को हटवा दें।

इसे भी पढ़े  मकान में दिनदहाड़े लूट की खबर से मची हलचल

जनपद अयोध्या के सरयू नदी के नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्गीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। कार्य प्रारम्भ की तिथि नवम्बर, 2023 व कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि जुलाई, 2025 थी, जो व्यतीत हो चुकी है। उक्त परियोजना के निरीक्षण के समय पाथवे, आरती स्थल, छतरी में फलोरिंग का कार्य एवं स्टेप पर पत्थर लगाने इत्यादि का कार्य प्रगति पर पाया गया। नदी का जलस्तर पूर्व की अपेक्षा घटने के कारण सरयू आरती स्थल के पास सिल्ट जमा हो गई है, जिसे समय से हटाये जाने हेतु परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। सरयू आरती स्थल के पास ही कुछ जगह पेबल डिजाइन कराने हेतु छोड़ दी गई है जिसे दीपोत्सव से पूर्व ठीक करा लिया जाए।

सरयू आरती स्थल के आस-पास केबिल व तार लटके हुए पाये गये। परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि घाट पर लगे विद्युत पोलों एवं अन्य विभागीय लाइटों के लूज तारों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लें कि वे किस-किस विभाग के हैं तथा तारों को ससमय अण्डरग्राउण्ड कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

निरीक्षण के समय योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (नगर), नागेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त, हेम सिंह, सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण,  आर० के० यादव, परियोजना प्रबन्धक उ० प्र० राजकीय निर्माण निगम, सत्य प्रकाश भारतीय, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि, आशीष रंजन, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड, मनीष चौबे, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, अजय कुमार मिश्रा, सहायक परियोजना प्रबन्धक, यू० पी० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि०, निर्माण इकाई-11, आर० पी० यादव, सहायक अभियन्ता, नगर निगम अयोध्या व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya