प्रशिक्षण में अनुपस्थित 13 कार्मिकों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण प्रक्रिया का लिया जायजा

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांति ढंग से निर्वाचन आयोग की समस्त दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार प्रेक्षक गोसाईगंज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित सम्बंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को मतदान सामाग्री को प्राप्त करने से लेकर, मतदान केन्द्र पर पहुंचने, मतदान केन्द्र पर पहुंचने, मतदान केन्द्र पर मॉक पोल से पूर्व, मॉक पोल के दौरान तथा मॉक पोल के उपरांत तथा वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व/दौरान व उपरांत की मतदान सम्बंधी समस्त प्रक्रियाओं व सावधानियों का क्रमवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का हमारे लोकतंत्र के जीवन्त बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः सभी पीठासीन अधिकारी बुकलेट को अच्छे से गहनता के साथ अध्ययन कर लें और समस्त शंकाओं को अवश्य दूर कर लें। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता निर्वाचन एवं लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। अतः सभी कार्मिक पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ मतदान को सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी व कर्तव्य है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान पार्टी रवाना होने से लेकर ईवीएम जमा होने तक सरकारी वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहनों का प्रयोग न करें। आयोग के निर्देशानुसार किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूर्ण मनोयोग से पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये समस्त मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम मतदान के समस्त तथ्यों को अच्छे से समझ लें और यदि किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसे दूर कर लें। उन्होंने समस्त मतदान प्रक्रिया में आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव सम्बंधी जारी समस्त निर्देशों का भी अनुपालन पर ध्यान देने को कहा।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में होगी पशु चिकित्सा की नियुक्ति, बढ़ेंगे कर्मी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 13 कार्मिकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि प्रथम पॉली में नवनीत बाजपेयी, पवन कुमार पांडेय, राकेश कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार वर्मा, राजेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार वर्मा, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार व दीनानाथ सिंह तथा द्वितीय पॉली में संतोष कुमार मौर्या, अनिल कुमार सिंह व राम अकबाल पाठक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya