दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन को लेकर कुलपति ने की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर स्थित कुलपति कार्यालय के सभागार में प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में 27 व 28 सितम्बर, 2019 को विश्वविद्यालय में होने वाले दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में शिक्षकों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स (आई0ई0टी0ई) एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त संयोजन में परिसर में दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कराने जा रहा है। आई0ई0टी0ई भारत का अग्रणी मान्यता प्राप्त संस्था है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए कार्य कर रही है। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में स्टूडेन्ट फोरम का गठन परिसर में होना है तथा स्टूडेन्ट ट्रेनिंग संेन्टर भी खोला जायेगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रो0 वाई0 एस0 राजन होंगे। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष को आई0ई0टी0ई फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम को तय समय से पूर्व परिसर को नीट एवं क्लीन बनाने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, वित अधिकारी एल0पी0 सिंह, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 सी0के0 मिश्र, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 नरेश चैधरी, इं0 परिमल त्रिपाठी, इं0 साम्भवी मुद्रा शुक्ला, इं0 रमेश मिश्र, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 बृजेश भारद्धाज, इं0 पारितोष त्रिपाठी एवं प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।