Breaking News

दर्शननगर चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन शीघ्र क्रियाशील कराने का निर्देश

100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज निर्माण कार्य न पूरा करने वाली कार्यदायी संस्था पर दर्ज होगा एफआईआर

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की प्रगति मासान्त अगस्त 2019 की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के सभी सीएचसी का प्रत्येक माह निरीक्षण करने के दिये निर्देश। 100 शैया चिकित्सालय कुमारगंज का निर्माण कार्य न पूरा करने वाली कार्यदायी संस्था के विरूद्ध मुख्यालय व प्रमुख सचिव को कार्यवाही हेतु पत्र लिखवाने व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। स्कूलो में बच्चों के स्वेटर का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश। टोल प्लाजा पर उद्यमियो, किसानों व अधिकारियो को परेशान किये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अब अधिकारियो को परेशान किया गया तो किया जायेगा मुकदमा, सभी अण्डरपास पर जलभराव की स्थिति दूर करने के निर्देश, उन्होंने टोल प्लाजा व अण्डरपास पर सम्बन्धित अधिकारियो की जिम्मेदारी नियत करने के दिये निर्देश। बैठक में सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में सभी आवश्यक दवाईयों के साथ-साथ रैबीज व स्नैक बेनम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में जगह-जगह कुत्ते घूम रहे है इसके लिए सीएमएस को लिखी गयी चिट्ठी पर क्या कार्यवाही हुई से शीघ्र अवगत करायें। उन्होंने दर्शननगर चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन शीघ्र क्रियाशील कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एडीएम स्तर या सीनियर अधिकारी के साथ एक डाक्टर को नामिनेट कर महीने में 01 बार सभी सीएचसी का निरीक्षण कराने के दिये निर्देश। इस हेतु दवा की उपलब्धता, एम्बूलेंस, आक्सीजन, साफ-सफाई, डाक्टर वहां रहते है कि नही,ं कोई आवश्यक दवा खत्म तो नहीं है आदि प्रमुख आवश्यकताओं के 25 बिन्दुओ की चेक लिस्ट तैयार कर जॉच टीम को चेक करने के दिये निर्देश।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

प्रत्येक आशा की नये सिरे से समीक्षा की जाय

जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक आशा की नये सिरे से समीक्षा की जाय इस हेतु जुलाई व अगस्त माह का डाटा मंगाकर चेक कराये और जिन-जिन आशाओं के यहां डिलेवरी मानक से कम है उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने संस्थागत प्रसव (जननी सुरक्षा योजना) के गत वर्ष के अवशेष 1955 लाभार्थियो का भुगतान अभी तक क्यों नहीं हुआ का कारण सहित सूची दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें और हर आठवें दिन इसके प्रगति की जानकारी दें। जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि जिन-जिन गॉवो में जेई व एईएस के मरीज हैं उन गॉवों को सामान्य भाव से न ले इन गॉवों में तत्काल टीम भेजं,े साफ-सफाई करायें और वहां फागिंग, लार्वासाइट का छिड़काव करायें, डाक्टर की टीम भेजें और मेडिकल कैम्प लगवाय,ें गॉवों में मीटिंग करें, लोग जानवर को किस तरह से रख रहे ह,ैं कहीं गलियों में गोबर या गंदगी न रहे तथा लोगां को इसके बचाव हेतु जागरूक करें।

छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के दिये निर्देश। उन्होंने कहा कि हेडमास्टर ऐसी व्यवस्था बनाये कि यदि बच्चो को कोई्र समस्या आ रही हो तो स्कूल मे ही आकर व फार्म भर सकें। इस हेतु रोजाना 01 से 02 विद्यालय चेक करें कि विद्यालयो में क्या व्यवस्था है विद्यालय में कितने बच्चे है और कितनो ने आवेदन किये है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चो के फार्म गलत होते है तो संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य 313 के सापेक्ष 269 आवेदन आये है और नवरात्रि में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। आयोजन वृद्धावस्था व द्विवांग पेंशन की प्रथम किस्त लाभार्थियो के खाते में जा चुकी है। निराश्रित महिला पेंशन की प्रथम किस्त शीघ्र ही लाभार्थियो के खाते में भेजी जायेगी।

सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य 313 के सापेक्ष 269 आवेदन

जनपद में मुख्यमंत्री समग्र गॉवो को सभी योजनाओं संतृप्त सभी गॉवो को जिलाधिकारी ने बेरीफिकेशन कराकर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। पीडी केके सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्य 448 से सापेक्ष 88 रजिस्टेशन 45 जियोटैगिंग तथा 18 सेंशन हुए है जिस पर डीएम ने कहा कि यह प्रगति बहुत धीमी है माननीय सीएम जी स्वंय इसका निरीक्षण करते है इसमें तेजी लाये और 10 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने जनपद में रोपित किये गये पौधो की सुरक्षा हेतु 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक डीसी मनरेगा को मनरेगा के तहत वृक्षो के सुरक्षा का कार्य कराने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों में वृक्षों के किनारे निराई-गुड़ाई, बाड़ा जहां सामूहिक रूप से वृक्ष रोपित हुए है वहां खाई आदि सुरक्षा संबंधी कार्य किये जाये। इसी के साथ उन्होंने प्रत्येक ब्लाक व नगर निकाय के एक-एक सड़क के किनारे प्लांटेशन के कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। डीएम ने जल निगम द्वारा संचालित एकल ग्राम परियोजना जैसे मया बाजार ग्रामीण पेयजल योजना पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण बन्द होने पर संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने व लीकंज को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये। जनपद में खद की कोई कमी नही है जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो को खाद की कोई कमी न होने पाये और कही पर भी निर्धारित मूल्य से अधिक दरो पर उर्वरक की बिक्री न हो इसके लिए अन्य चैनलो से भी जाच कराई जाय। उन्होंने ऑगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शहर में जानवरो की स्थित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थित ठीक नही है इस पर सख्ती से कार्य किया जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त व सीवीओ को पशुपालको की बाहर घूमती गायों को पकड़कर दूसरे ब्लाको के इच्छुक पशुपालको को दे देने के निर्देश दिये इसके साथ ही अन्य छुट्टा जानवरो को पकड़ कर पशु आश्रय स्थलो में भेजने के निर्देश दिये। अपर नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि 10 दिनां के भीतर स्थित सामान्य कर देंगे।

15 सितम्बर तक यूनीफार्म व बैग वितरण का कार्य करें पूर्ण

जिलाधिकारी ने बीएसए को 15 सितम्बर तक यूनीफार्म व बैग वितरण का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। बीएसए ने बताया कि स्वेटर की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है, स्वेटर की डिमांड भेजी जा चुकी है 31 अक्टूबर तक स्वेटर खरीद का कार्य पूण्र कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने शारदा योजना के अनतर्गत आउट आफ स्कूल चिन्हित बच्चो का नामांकन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो बच्चे आनबेड है और वे स्कूल नही आ सकते है उनको भी किताबे, यूनीफार्म, जूता-मोजा, बैग व स्वेटर आदि उपलब्ध कराने के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन शिक्षक बच्चे के घर जाकर पढ़ाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ अभिषेक आनन्द, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, एडीएम सिटी ब वैभव शर्मा, डीएफओ मनोज कुमार खरे, सीटीओ, डीडीओ, बीएसए, सीवीओ सहित अन्य संबंधित विभागो व कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.