दो माह का एक साथ मिलेगा वेतन
अयोध्या। देश में नोवल कोरोना वायस के संक्रमण से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन को देखते हुए डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों का माह फरवरी एवं मार्च, 2020 का वेतन भुगतान करने का निर्देश प्रदान किया है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के आदेशनुसार पत्र जारी कर दिया गया है। कुलपति ने बताया कि इस समय सर्म्पूण देश कोविड-19 संबंधी आपदा के कारण गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार के साथ अन्य सामाजिक संगठन भी इस आपदा से निपटने के लिए अहम भूमिका निभा रहे है। प्रदेश सरकार, राज्य के शिक्षक एवं कर्मचारियों सहित आम नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं भरण-पोषण के प्रति बेहद सजग है। इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी का दायित्व है कि देश के लिए खड़े होकर केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर किये जा रहे एडवाइजरी का कड़ाई के साथ पालन करें।
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर कुलपति जी के आदेशनुसार देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को वेतन भुगतान के संबंध में सूचित कर दिया गया है। उनके यहां कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का माह फरवरी एवं मार्च, 2020 का वेतन भुगतान करते हुए वेतन भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही की आख्या प्रमाण सहित विश्वविद्यालय की ई-मेल आई0डी0 registrar@rmlau.ac.in पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है।