जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की हुई बैठक
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पाण्डेय ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त इस जनपद के विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ तथा विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने भाग लिया। जिसमें बीकापुर विधायिका के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बैठक में विकास कल्याण, राजस्व आदि के लगभग 42 बिन्दुओं की समीक्षा की गई। इस बिन्दुओं का संक्षिप्त विवरण जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा दिया गया तथा सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत भी किया गया।
इस बैठक में जन प्रतिनिधियों ने मांग की कि लाभार्थीपरक योजनाओं की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाए तथा लाभार्थियों के चयन के समय शासनादेश के साथ-साथ स्थानीय स्तर की समस्याओं को भी शामिल किया जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के पूर्ण कार्यो की सूची उपलब्ध कराते हुए इसके सड़क की गुणवत्ता को जांच करने हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई। ग्रामीण पेयजल योजना कार्यक्रम के तहत जल निगम द्वारा जिन हैण्डपम्पों की स्थापना की गई पर उसमें चबूतरे नहीं बनाये गये है, साथ ही साथ ग्रामीण पाइप लाइन पयेजल योजना में कतिपय कुछ गांवो में कतिपय स्थानो पर पानी की टंकी बनाई गई किन्तु उसमें किसी प्रकार की जलापूर्ति नहीं होती जिससे इस योजना से कोई भी व्यक्ति लाभान्वित नहीं हो पा रहा है। कृषि कार्यो तथा कृषि विकास योजना से सम्बन्धित कार्यो में तेजी लाने की अपेक्षा की गई।
खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों में एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमों में मानक के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में 2118 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 752 लोगो को प्रशिक्षित किया गया है। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये। मरम्मत के कार्यो को चेक करने तथा निर्माण कार्य से जुड़े कार्यो में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये। खतौनी के कार्यो के कम्प्यूटरीकरण किये जा चुके है कुछ काश्तकारों के अंशो का निर्धारण करते हुए खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। अमृत योजना एवं नमामि गंगे योजना के कार्यो में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभी तक कुल 2.30 लाख शौचालय बनाये जा चुके है इसके अतिरिक्त बेसलाइन सर्वे में छूटे हुए लगभग 3585 व्यक्तियों के भी शौचालय बनाये गये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समग्र शिक्षा अभियान, उज्जवला योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना की समीक्षा की गयी जिसमें लल्लू सिंह की 17वीं लोकसभा हेतु वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त की धनराशि भारत सरकार से दिनांक 18 सितम्बर 2019 को खाते में प्राप्त हो गयी है। सांसद जी से प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। रितेश पाण्डेय, सांसद, लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर की 17वीं लोकसभा हेतु वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त की धनराशि के सापेक्ष अद्यतन नोडल जनपद अम्बेडकरनगर से न तो कोई धनराशि इस जनपद को प्राप्त हुई है, न ही सांसद का कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। धनराशि एवं प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, सीडीओ अभिषेक आनन्द के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्पष्ट किया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, विभिन्न विभागो के अभियन्तागण, 42 विभागों के सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।