-डीएम ने की कोराना जांच व टीकाकरण की समीक्षा
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हॉउस टू हॉउस सर्वे, सैम्पलिंग, संक्रमित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनका कोविड-19 जांच कराने तथा टीकाकरण के स्थिति आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री झा ने वैक्सीनेशन कार्य को सुगमता के साथ संचालित करने, कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सर्विलांस टीमों द्वारा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने व उन सभी की सैम्पलिंग सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश। उन्होंने कहा कि घर पर उपचार ले रहे लोगों को समय से मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाता रहे तथा रैपिड रिस्पांस टीम उनके घरों का भ्रमण कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कंट्रोल रूम के माध्यम से भी उनसे संपर्क कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।