-आलाधिकारियों की दीपोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण
अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर एवं नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार व अन्य के द्वारा दीपोत्सव पर्व के आयोजन हेतु राज्य स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जलकल अमानीगंज स्थित आई.टी.एम.एस., सेफ सिटी एवं पी.ए. सिस्टम कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा यलो-जोन के कैमरों को सेफ सिटी परियोजना से इन्टीग्रेशन कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान राम की पैडी पर विजिटर गैलरी/ सेल्फी प्वाईंट और पर्यटन सुविधाओं का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी दीपोत्सव-2025 से पूर्व उक्त परियोजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र मानक अनुरूप पूर्ण करने के साथ-साथ एकत्रित मलबे को हटाने के सख्त निर्देश दिये गये है। सरयू नदी के नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्यों के निरीक्षण के समय पाथवे, आरती स्थल, छतरी में फ्लोरिंग का कार्य एवं स्टेप पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर पाया गया है।
परियोजना प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि नया घाट से सिंचाई पम्प हाऊस तक आरती स्थल के वी०आई०पी० प्वेलियन के कार्य के अलावा समस्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। परियोजनान्तर्गत चलित कार्यों को दीपोत्सव 2025 के दृष्टिगत शीघ्र अतिशीघ्र मानक अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग हलकारा का पुरवा के पास बने सर्विस रोड के शेष कार्यों को परिक्रमा के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव, अपर जिलाधिकारी नगर, सीओ अयोध्या, उपनिदेशक पर्यटन, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।