कौशल विकास मिशन कार्यक्रमो की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कौशल विकास मिशन जिला कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, अयोध्या के अन्तर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल मिशन के जिला कोआर्डिनेटर को विगत लगभग एक वर्षो से जिला कार्यकारिणी समिति की कोई भी बैठक न कराने पर फटकार लगाते हुए कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। उन्होनें इस पर शासन को कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होनें प्रशिक्षण प्रदाता सेण्टर व बैच बनाने व प्रशिक्षणार्थियों को दो सेट वर्दी वितरण, मूल्याकंन एवं प्रमाणीकरण तथा सेवायोजन की समीक्षा की। उन्होनें प्रशिक्षण प्राप्त लोगो में से कम से कम 20 प्रतिशत लोगो तथा पास आउट व प्लेस्ड कण्डीडेटो की चेकिंग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन कार्यक्रमो की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि ट्रेनिंग पार्टनर्स को समय से बैच चलाने व निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने तथा समय से ड्रेस वितरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गर्वरमेन्ट, आईटीआई को लक्ष्य के सापेक्ष केवल 27 कण्डीडेट को ही प्रशिक्षण देने पर फटकार लगाते हुए कहा कि इसमें सुधार लानें तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक आनन्द को निर्देश दिये।

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनेगी सरदार पटेल की जयंती

अयोध्या। शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2019 को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर लगभग प्रातः 8.00 बजे से रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज से कसाबबाड़ा, महिला चिकित्सालय, रिकाबगंज चौराहा, जिला अस्पताल, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी, पुष्पराज चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए राजकीय इण्टर कालेज प्रागंण में समाप्त होगी। जिसमें व्यापक रूप से जनसहयोग लिया जायेगा, इसमें विशेष रूप से विद्यालय के छात्र, स्कूली छात्र, पुलिस बल के जवान व खिलाड़ियों को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा तथा लगभग प्रातः 11.00 बजे प्रत्येक थाना/पुलिस लाइन/समस्त पुलिस कार्यालयों में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और सरदार बल्लभ भाई पटेल के सन्देशों के जनपद के सभी पुलिस थानो, पुलिस लाइनो और समस्त पुलिस कार्यालयों में प्रदर्शित किया जायेगा ताकि आमजन और पुलिस कार्मिकों को समान रूप से प्रेरणा मिल सके। लगभग सायं 5.00 बजे राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलो तथा एजेन्सियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन व्यापक स्तर पर सार्वजनिक स्थान/मार्ग पर आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी आदि सम्मिलित होंगे।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटनाओं के चलते न्यूरोसर्जरी की लगातार बढ़ रही आवश्यकता : डॉ. रोहित कुमार पांडे

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 31 अक्टूबर को

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन, लखनऊ की अध्यक्षता में मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10.00 बजे से डॉ0 सम्पूर्णानन्द प्रेक्षागार (टाउन हाल) गाँधी पार्क, गोण्डा में किया जायेगा। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी हेतु अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों की प्रगति की प्रति जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या को उपलब्ध कराते हुए समस्त सूचनाओं के साथ गोष्ठी में स्वयं सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya