हादसा रोकने,अवैध कमाई जब्त करने और अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी अभियान का निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-परिक्षेत्रीय कार्यालय में आईजी ने की मासिक अपराध समीक्षा

अयोध्या। अपराध और अपराधियों के खलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र ने अपने कार्यालय में जिला पुलिस प्रमुखों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था की मासिक समीक्षा की। बैठक में आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने सडक़ हादसों को रोकने के लिए संबंधित विभागों को एहतियाती उपाय करने, अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर लगाम के लिए प्रभावी कार्रवाई तथा अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करने की हिदायत दी।

परिक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने सडक़ हादसों को रोकने अथवा काम करने के लिये आरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन,परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा नेशनल/स्टेट हाइवे के मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को कार्ययोजना बनाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर दुर्घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय और निर्माण , अवैध कट बंद कराने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का निर्देश दिया। कहा कि मुख्यालय की ओर से बनवाये गए एप का प्रभावी इस्तेमाल किया जाय तथा घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया जाय। अवैध शराब के निरमन और बिक्री को लेकर उन्होंने उप आबकारी आयुक्त तथा पुलिस विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी ली और अभियान चलने और शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही का निर्देश दिया। उधर संगठित अपराधों पर रोकथाम को लेकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराने और गिरोहबंदी अधिनियम में नामज्द और प्रकाश में आये आरोपियों के खिलाफ आरोपियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हीकरण करवा जब्त करने का निर्देश दिया।
मासिक समीक्षा गोष्ठी में विपिन कुमार मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर, शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या, अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी, दिनेश सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी एवं आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर के अलावा उप आबकारी आयुक्त,आरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन,परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी नेशनल/स्टेट हाइवे मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya