-जनसुनवाई में आईं 19 शिकायतें, 13 का किया गया समाधान
अयोध्या। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम में कुल 19 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 13 का महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने तुरंत समाधान कराया, जबकि छह प्रकरण गली एवं नाली निर्माण कार्य से जुड़े थे, जिसकी जांच कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। महापौर ने आने वाले समय में पेयजल की जरूरत को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करके चिन्हित कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने इस दौरान सीवर लाइन बिछाने संबंधी विवाद सामने आने पर त्वरित समाधान कराने के लिए महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिया। महापौर ने मुख्य मार्गों से इतर कॉलोनी एवं गलियों में सफाई पर विशेष ध्यान देने, पेयजल संबंधी समस्या के त्वरित समाधान की हिदायत अधिकारियों को दी। इस मौके पर सड़क, नाली, गली के निर्माण, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के पेयजल एवं सफाई को लेकर शिकायतें आईं, जिसका समयबद्ध समाधान कराने का भरोसा महापौर ने दिया।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने नामांतरण एवं जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधी प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द जारी करने समेत समस्याओं का समाधान कराया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, महाप्रबंधक जलकल सौरभ श्रीवास्तव, निर्माण खंड के सहायक अभियंता भारत वर्मा आदि मौजूद थे।