-पीड़ित-छात्राओं ने थाना पुलिस को दी तहरीर
गोसाईगंज। कोतवाली इलाके में फार्मेसी डिग्री के नाम पर छात्र छात्राओं के साथ एक संस्था ने क्रूर मजाक किया है। संस्था संचालक ने दर्जनों छात्र छात्राओं का लाखों रुपया लेकर अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया।पाँच दिन बाद 17 पीड़ितों ने गोसाईंगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गोसाईंगंज कोतवाली के चन्द्रदीप गांव में बीते 9 जून को किराए के भवन में पी डी मेमोरियल पैरामेडिकल कालेज एवं अस्पताल ट्रस्ट के नाम की संस्था का उद्घाटन किया। संचालक के एल भारती व उप संचालक राजेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन एक विधायक से कराया व इलाके के प्रतिष्ठित लोंगो को विशिष्ट अतिथि भी बनाया।
उद्घाटन के बाद एडमिशन शुरू हुआ और 2 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं से कई लाख रुपए की वसूली भी कर ली गई,लेकिन उन्हें न तो आईकार्ड दिया गया और न ही कभी क्लास चला।अलबत्ता तीन छात्राओं को अस्पताल में 3000 प्रतिमाह के नामपर नौकरी पर भी रख लिया गया। उक्त छात्रायें अस्पताल में सीखने की गरज से नौकरी तो कर ली लेकिन उन्हें चौका बर्तन झाड़ू पोंछा कराया गया, कारण अस्पताल में न मरीज आये और न ही डॉक्टर आये।पिछले 6 महीने से संचालित किया जा रहे संस्था में जब कब छात्रों ने आई कार्ड मांगा तो संचालक गोल मटोल करने लगे। इस बीच छात्रों का दबाव बढ़ता देख संचालक पांच दिन पूर्व सहयोगियों के साथ रफू चक्कर हो गया।
मंगलवार को पीड़ित छात्राएं व छात्र दीक्षा, कुसुम,इशरत जवी अंसारी, खुशबू प्रजापति, श्रद्धा ,मो अव्वालीन प्रमोद, अर्चिता सहित डेढ़ दर्जन पीड़ितों ने एकजुट होकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है।एसएचओ अक्षय कुमार ने बताया कि मुकदमा अभी दर्ज नही किया गया है। सीएमओ व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दिशा निर्देश माँगा गया है।