अयोध्या। जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान में देवकाली बाईपास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे शुरू किया गया सहायता शिविर बेहतर व्यस्थाओं के साथ दूसरे दिन भी जारी रहा। घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की स्थिति, जरूरत और तादात को देखते हुए संस्थान की ओर से भोजन व्यवस्थाओ में इजाफा किया गया है। बतौर अथिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय तथा जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने व्यवस्थाओ को देखने के साथ प्रवासी मजदूरों को भोजन का लंच पैकेट, मास्क तथा सेनेटाइजर वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी। सोमवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे से शुरू किए गए सहायता शिविर में प्रवासी मजदूरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए भोजन में पूड़ी सब्जी के पैकेट के साथ बिस्किट की भी व्यवस्था करायी गयी थी। इसका असर भी देखने को मिला और देखते ही देखते शिविर के आस पास से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या इसे पाने को लेकर बढ़ने लगी। मौके पर फेसकवर के साथ सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के बीच दूरी बनाकर जलपान, भोजन तथा सुरक्षा सामग्री का वितरण कराया। इस बीच संस्थान के प्रबंधक समाजसेवी शिवेंद्र सिंह ने दोनों अतिथियों को पर्याप्त संख्या की मस्क व सेनेटाइजर किट भेट की। अतिथियों ने भी संस्थान की ओर से प्रवासी मजदूरों की हितार्थ किये जा रहे सामाजिक कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की। संस्थान के प्रबंधक समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूर विवश होकर वैश्विक महामारी के चलते अपने घर लौट रहे है। संस्थान इनकी निरंतर मदद के लिए संकल्पित तथा प्रयासरत है और रहेगा। अभियान के पहले दिन करीब एक हजार प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट तथा सुरक्षा सामग्री (मास्क व सेनेटाइजर) वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था, मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाकर दो हजार लंच पैकेट व सुरक्षा सामग्री के वितरण का लक्ष्य करा दिया गया है। इस मौके पर पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, रेलवे बोर्ड के सदस्य मनोज श्रीवास्तव, श्रीकांत द्विवेदी, हिमांशु त्रिपाठी, आलोक मिश्र, पुनीत सिंह, सौरभ सिंह लकी, तुषार श्रीवास्तव, आशीष सिंह, हर्ष सिंह, कुंज सोनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह व छात्रनेता सुजीत विक्रम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्रवासी मजदूरों की सेवा में संस्थान ने बढ़ाई व्यवस्थाये
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …