सड़क चौड़ीकरण से पीड़ित व्यापारियों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल हरिद्वारी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू हुए इस मौके पर व्यापारियों ने बताया पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी के सामने तय हुआ था कि दुकानदारों को बिना स्थापित किए विस्थापित नहीं किया जाएगा लेकिन अब सरकार वा स्थानीय प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी समाज को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है व प्रशासन द्वारा दुकान बनवाने के लिए जो नक्शा दिया जा रहा है व मुआवजे से कहीं अधिक लागत का निर्माण होगा उन्होंने कहा इससे प्रशासन की मंशा साफ नहीं है और व्यापारियों को छला जा रहा है,
महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि समाजवादी पार्टी व्यापारी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, अगर व्यपारियो की सहमति नही ली गयी तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी , महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर, मीसम ,व्यापारी नेता शक्ति जयसवाल,, नंदू गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, वा स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।