स्काउट प्रशिक्षकों ने तम्बाकू सेवन न करने ली शपथ

अयोध्या। नशा नाश की जड़ है और इससे हमें दूर रहने का प्रयास करना चाहिए । स्काउट और गाइड अपनी सेवा भाव से दूसरों को नशे से बचने के लिए सदैव प्रेरित करते रहते हैं। उक्त विचार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक आजीवन सदस्य व श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल ने स्काउट भवन में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आवाहन किया और सदैव सदमार्ग पर चलकर अपना और अपने देश का विकास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य ने स्काउट प्रशिक्षकों को सदकार्य के लिए प्रेरित किया, वही जिला प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने बच्चों को किस प्रकार रोचक प्रशिक्षण दिया जाए इस पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर श्री बंसल ने सभी को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। जनपद की विभिन्न तहसीलों से नवप्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त वंदना पांडेय, जिला मुख्यालय आयुक्त विवेकानंद पांडेय, जिला संगठन आयुक्त सुल्तानपुर गौरव सिंह व बृजेंद्र कुमार दुबे, राजेंद्र प्रसाद वर्मा,मुकेश साहू, रामविलास गुप्ता,अंश कुमार जयसवाल तथा अन्य स्काउट गाइड प्रशिक्षक मौजूद रहे।