श्रद्धालुओ को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध : वेद प्रकाश
अयोध्या। पूरा क्षेत्र के बिल्हर घाट स्थित राजा दशरथ समाधि अब आकर्षक स्वरुप में परिवर्तित होने वाली है। यहां सौन्दयीकरण की योजनाओं का निरीक्षण अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ यूपीआरएनएसएस निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने किया। जिसके तहत मुख्य भव्य द्वार, चारो तरफ बाउन्ड्रीवाल, परिसर के अन्दर इंटरलाकिंग, हाईमाक्स लाईट, सोलर लाइट जैसी व्यवस्थाओं से सुसज्जित होगा। परिसर में स्नानगृह व शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अयोध्या को पयर्टन नगरी के रुप में विकसित करने के लिए यहां के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। दशरथ समाधि का जिक्र कई धार्मिक आख्यानां में किया जाता है। क्षेत्रीय निवासियों के द्वारा पिछले कई दिनों से दशरथ समाधि को विकसित करने की मांग की जा रही थी। यहां श्रद्धालुओं व पयर्टको हर सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट की सुविधा विकसित की जा रही है। इसके साथ में अयोध्या में सड़को का जाल बिछाया गया है। सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का असर अब दिखने लगा है। अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ी है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड़ मौजूद रहे।