अयोध्या। प्रयागराज एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केपी कृष्ण कुमार ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण। 24 अक्टूबर से अयोध्या कैंट स्थित 11 जाट रेजीमेंट में 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी सी प्रमाण-पत्र के कैडेटों का चल रहा है वार्षिक प्रशिक्षण शिविर इसका समापन 30 अक्टूबर 2021 को होगा।
इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल करना, विभिन्न हथियारों को चलाना, मैप रीडिंग, प्राथमिक उपचार सिखाया गया। इस शिविर में कैडेटों को खासतौर से फरवरी 2022 में आगामी “सी“ प्रमाण-पत्र परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। ब्रिगेडियर केपी कृष्ण कुमार ने कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें एनसीसी शिविरों का महत्व बताया कि वे इन शिविरों से क्या सीख सकते हैं। ये गतिविधियाँ उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के मामले में अन्य बच्चों से अलग कर देंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अब लड़कियों के लिए सशस्त्र बलों, सैन्य स्कूलों तथा एनडीए आदि में भी जाने का अच्छा मौका मिलने लगा हैं। शिविर का संचालन 1 यूपी गर्ल्स इंडिपेंडेंट बटालियन एनसीसी के समादेश अधिकारी कर्नल सुमित रंजन तथा डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसून नाथ, प्रशासनिक अधिकारी, 65 यूपी एनसीसी संयुक्त रूप से कर रहे है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जय शंकर त्रिपाठी ने दी।