-दोनों स्थानों पर मल्टीपरपज हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, लाइटिंग व पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने की हुई मांग
अयोध्या। पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा ग्राम सभा पारा मरेमा में गहनाग बाबा एवं ग्राम सभा पूरे हुसैन में ब्रह्म बाबा का निरीक्षण किया गया। पी०एन० सिंह, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा ग्राम सभा पारा गरेमा पोस्ट कुचेरा बाजार स्थित गहनाग बाबा सिद्ध स्थान एंव ग्राम सभा पूरे हुसैन में स्थित ब्रह्म बाबा स्थान का निरीक्षण किया।
गहनाग बाबा सिद्ध स्थान के निरीक्षण के समय सिद्ध स्थान के पुजारी मंशाराम दास महाराज जी उपस्थित मिलें इनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह मंदिर काफी पुराना है, इस स्थान पर ज्यादातर लोग सांप काटने के बाद मंदिर में दर्शन हेतु आते है काफी प्राचीन मान्यता है कि उन्हें इससे राहत मिलती है। प्रत्येक बर्ष श्रावण मास में यहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ होती है।
इस सिद्ध स्थान परिसर में गहनाग बाबा, आस्तिक बाबा, माँ दुर्गा जी, भोले बाबा, राम जानकी जी और बजरंग बली जी का मन्दिर है। सिद्ध स्थान के पुजारी द्वारा पर्यटको के सुविधार्थ यहाँ कोई सुविधा न होने की स्थिति से भी अवगत कराया गया तथा पर्यटन के दृष्टिगत यहाँ पर मल्टीपरपज हाल, टॉयलेट ब्लाक, लाईटिंग और पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया गया।
संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा ग्राम सभा पूरे हुसैन में ब्रह्म बाबा स्थान का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय इस स्थान के पुजारी सन्तोष शरण महाराज द्वारा बताया गया कि ये मंदिर लगभग 150 साल पुराना है ब्रह्म बाबा स्थान पर प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को श्रद्धालुगण आते रहते है ग्रामीण अंचल के श्रद्धालु कढाई चढाते है जिसमे हलुवा पूद्धी का भोग लगाते है।
इस परिसर में ब्रहम्बाबा स्थान के अतिरिक्त परिसर में ही शनिदेव एवं हनुमान जी का स्थान, शिव परिवार का मन्दिर एवं माँ दुर्गा का मन्दिर भी है। पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत इस स्थान पर कोई भी सुविधा नहीं है। इस स्थान के पुजारी द्वारा पर्यटन के दृष्टिगत यहाँ पर मल्टीपरपज हॉल, टॉयलेट ब्लॉक, लाइटिंग और पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराया जाने की मांग की गई है।