बच्चों के वर्क बुक में कई गलतियां पाई गई, जिन्हें अध्यापकों ने चेक नहीं किया था
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कोट सराय तथा उसी कैंपस में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय माझा काला का किया निरीक्षण। बाढ़ ग्रस्त माझा कला के विद्यालयों का पुनः निर्माण कराकर अपने ग्राम में संचालित कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के अध्यापकों व बच्चों के उपस्थित रजिस्टर को चेक किया तथा शिक्षा की गुणवत्ता को परखने हेतु ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी के शब्दों को लिखकर पढवाया तथा पहाड़ा सुना गणित के सवालों को बच्चों से हल करवाएं। जिलाधिकारी ने बच्चों के वर्क बुक देखा जिसमें बच्चों द्वारा की गई कई गलतियां पाई गई और अध्यापकों द्वारा उसे आज तक कभी चेक नहीं किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों के वर्क बुक प्रतिदिन चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब तक बच्चों के कोर्स तीन चौथाई पूरे हो जाने चाहिए थे जो अभी बहुत पीछे हैं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए।