अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज कुमार मिश्र व मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए 06 मई को होने वाले मतदान हेतु दिव्यांग मतदाताओं व अन्य सभी मतदाताओ के लिए किए गये मूलभूत सुविधायों को परखने हेतु 275 अयोध्या विधान सभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्शन नगर के बूथ संख्या 265, 266, 267, 268 व 269, प्राथमिक विद्यालय तिहुरा के बूथ संख्या 365 तथा प्राथमिक विद्यालय सरायरासी के बूथ संख्या 370, 371 व 372 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में आयुक्त श्री मिश्र प्राथमिक विद्यालय तिहुरा में मतदान के दिन छाया की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर दिव्यांगो हेतु रैम्प व ट्राई साइकिल तथा पीने के लिए पानी, छाया, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था सुनिश्चित करे जिससे मतदादाताओ को किसी तरह की असुविधा न हो।
Tags Ayodhya and Faizabad मण्लायुक्त ने बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …
One Comment