राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन गोष्ठी का आयोजन
सुलतानपुर। क्षेत्र के राम बरन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिभारपुर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को श्याम कुमारी बालिका इंटर कालेज सभागार में प्रबंधक अजय सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी का मुख्य विषय ‘पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां विषय, पर शिविरार्थी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बिद्यालय निरीक्षक वी.पी.सिंह ने बेटियों के महत्व पर एक अच्छी कविता को प्रस्तुत करते हुए उनकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पढ़े बेटियां,बढ़े बेटियां विषय पर आयोजित गोष्ठी पर उन्होंने कहा कि पढ़े बेटियां बढ़े बेटियों के साथ पले बेटियां,अर्थात हमें बेटियों के पालन पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।जिससे वह समाज व देश को नई दिशा दे सकें।हमें बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए रूढ़िवादी मानसकिता से बाहर निकलने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर छात्र/छात्राओं के लिए समाज सेवा करने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने बेटियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे बेटों की तुलना में बेटियों को कम नही आंकना चाहिए, डीआईओएस वी पी.सिंह ने कालेज की तीन छात्राओं सृष्टि सिंह,खुशबू सोनी, अनामिका सिंह समेत अन्य को विभिन्न क्षेत्रों में तो दिल्ली ओलंपिक में कई बार गोल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वाली कालेज की छात्रा अमीना बानो को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंटकर समानित किया गया।शिविर स्थल पर रा.से.यो.का ध्वजारोहण कर सलामी ली। छात्र /छात्राओ द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इससे पूर्व कालेज प्रशासन ने मुख्याथित को51किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सह जिला बिद्यालय निरीक्षक जे.पी.यादव ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक अजय सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कालेज प्रशासक संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय त्रिपाठी ,प्राचार्य डा.कविता सिंह,डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह,राजेन्द्र सिंह, दिलीप दूबे,अमीना बानो समेत सैकड़ो छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।