अयोध्या। महराजगंज थाना क्षेत्र में शनिववार को दूसरी पहर अपने ननिहाल में खेल रही एक मासूम ने कंकड़ निगल लिया। कंकड़ के गले में फंसने के चलते उसकी सांस अवरुद्ध होने लगी और मौत हो गई। जिला अस्पताल से परिवार वाले शव लेकर गांव चले गए।
महराजगंज थाना क्षेत्र के पिपरी मांझा निवासी मासूम अंशिका (एक) पुत्री मुकेश अपनी मां के साथ ननिहाल इसी थाना क्षेत्र के पूराबाजार आई थी। दूसरी पहर ननिहाल में वह घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान गलती से नासमझी में उसने एक कंकड़ अपने मुँह में डाल लिया। कंकड़ का टुकड़ा उसके गले में फंसा तो वह रोइ-चिल्लाई और फिर मामले की जानकारी परिवार को हुई।
इसके बाद परिवार वाले उसको बाजार लेकर भागे और स्थानीय डाक्टर को दिखाया। समुचित इलाज न मिलने पर निजी नर्सिंग होम में दिखाने तथा एक्सरे कराने के बाद शाम 5.25 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मासूम के मामा रोहित निषाद का कहना है कि निजी नर्सिंग होम से जिला अस्पताल ले जाने के दौरान अंशिका की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मेमो बनाया जा रहा था कि परिवार वाले शव लेकर चले गए। इस आशय की जानकारी पुलिस को भेजी गई है।