रूदौली। तहसील सभागार रूदौली में आज लायंस क्लब रूदौली द्वारा जनपद में 18 वर्ष के कम आयु के टी0बी0 से ग्रसित 101 बच्चों को गोद लेने की पहल की गई। विदित है कि विगत 04 सितम्बर 2019 को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय में लायंस क्लब के पदाधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के आह्वाहन पर जनपद के कुल 314 टी0बी0 के बाल रोगियों में से लायंस क्लब रूदौली के डॉक्टर निहाल रजां ने 101 रोगियों को गोद लेने की घोषणा की थी, उसी सन्दर्भ में विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी आदि की उपस्थिति में 11 बाल रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित कर इस अभियान की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चें व उनके माता-पिता/अभिभावक बच्चों को नियमित दवा खिलायें, टीबी की दवा 06 माह तक प्रतिदिन लेनी होती है इसमें 01 भी दिन का गैप न करें, बीच में दवा न छोड़े। यदि 06 महीने तक रोजाना दवा खायेंगे तो निश्चित रूप से टीबी ठीक हो जायेगी, जो पोष्टिक आहार दिया जा रहा है उसे डाक्टर की निर्देशानुसार बच्चें स्वयं खाये सभी बच्चें पौष्टिक आहार लें, उन्होनें जिला क्षयरोग अधिकारी को सभी समाजसेवी संस्थाओं जिन्होनें बच्चों को गोद लिया है की मीटिंग कराने व इसकी नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सभी बच्चों को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार किट अवश्य उपलब्ध करायें और यदि रोगी पाये जाते है तों उन्हें तत्काल सही इलाज एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें। उन्होनें बच्चो को गोद लिये जाने पर समाजसेवी संस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर डॉ0 निहाल रजा, जिला क्षयरोग अधिकारी, एसीएमओ, डीडीओ, पीडी, एसडीएम रूदौली, एसओसी, सीओ सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने की पहल तहसील सभागार लायंस क्लब
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …