-सीआईटी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज बाजार स्थिति सीआईटी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ थाना इनायतनगर की महिला एसआई जागृति मौर्य,सोनाली सिंह,समीक्षा यादव,एसआई उत्कर्ष श्रीवास्तव,एसआई अभिषेक कुमार,कांस्टेबल सुरेश कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया।कार्यक्रम में आए अतिथियों का नीशू,मंदाकिनी,अजमीरुल निशा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।उसके बाद महिला एसआई जागृति ने इंस्टिट्यूट से शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र व छात्राओं को अंक पत्र प्रदान किया।
महिला एसआई सोनाली सिंह ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आपतकाल में पुलिस सहायता डायल 112,1090,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,साइबर क्राइम टोल-फ्री नम्बर 1930 आदि के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारियां दिया।कार्यक्रम में छात्रा शिवानी,पलक,आस्था ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। छात्रा पलक ने मेरे घर राम आएं हैं इस गीत पर डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने तथा अध्यक्षता अखिलेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीआईटी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक अरुण सिंह,शालिनी,अंजलि यादव,मंदाकिनी अग्रहरि,कशिश सिंह,आंचल यादव,मनीषा, आशा,अजमीरुल निशा,नीशू, पलक पाल,लक्ष्मी सिंह,नितिन, आकांक्षा कनौजिया,शिवांगी,रिया कसौधन,पलक कसौधन, पिंकी,कोमल,नैन्सी यादव,अर्चना,रेखा,रीमा विश्वकर्मा, हिमांशी,वैष्णवी,रंजना,खुशबू बानो,निखिल कुमार,प्रिंस, अभिनव,ओम कुमार,दुर्गेश कुमार,रमेश कुमार,आशू, ऋषभ,अनूप शुक्ला,अनुराग यादव, रत्नेश कुमार,रवि यादव,अखिलेश कुमार,सत्येंद्र कुमार,सुमित कुमार, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।