भ्रमित होने की जरूरत नही, बीमारी से बचाव के करने चाहिए उपाय
रूदौली। बीमारी से संक्रमित व ग्रसित होना दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। ज्यादा भ्रमित होने की जरूरत नही है।बीमारी से बचाव के उपाय करने चाहिए। उक्त बातें तहसील सभागार में लायन्स क्लब द्वारा आयोजित कोरोना (कोविड -19) वायरस की गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर वीके गुप्ता ने कही। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उंन्होने कहा कि यह कोरोना वायरस नामक बीमारी जानवरों में पाई जाती थी लेकिन उल्टे सीधे खानपान जैसे- सांप व चमगादड़ का जूस पीने से यह बीमारी चीन और जापान में मनुष्यों में पाई गई है।अब जमीन पर भी जोरों से अपने पैर पसार रही है जिसको लेकर कहीं पर सच्चाई तो कहीं पर अफवाहों का बाजार गर्म है। फिलहाल बीमारी भले ही घातक हो इससे बचाव किया जा सकता है।श्री गुप्ता ने कुरोना से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि
विदेश से आये व्यक्तियों से हाथ न मिलाएं,उनसे गले न मिले और लगभग 3 मीटर की दूरी बनाए रखें।इसके अलावा बार बार साबुन से हाथ धोएं ।सार्वजनिक स्थानों पर घूमते समय मास्क का प्रयोग करें गले को सूखने न दें फ्रिज में रखी चॉकलेट आइसक्रीम ,कोल्डड्रिंक तथा पैक्ड फ्रूड का प्रयोग न करें।
नियमित तौर पर घर की साफ सफाई करें ।डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस नामक यह बीमारी विदेशों में पाई गई है विदेश से आने वाले हर व्यक्तियों से लगभग 14 दिन तक दूरी बना कर रखें क्योंकि यह बीमारी छुआछूत से भी फैल सकती है। इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, क्षेत्राधिकारी रूदौली निपुण अग्रवाल, डॉक्टर पीयूष गुप्ता, डॉक्टर मदन बरनवाल, व कार्यक्रम के संयोजक लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर निहाल रजा ,सचिव अनिल खरे,बार अध्यक्ष कुलभूषण यादव,चौधरी अजुमीउद्दीन ,अफसर रजस रिजवी,कृष्ण मगन सिंह,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।