Breaking News

यूजर डाटाग्राम प्रोटोकाल के बारे में दी जानकारी

“नेटवर्क सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, मोबाईल कम्प्यूटिंग” विषय पर हुआ व्याख्यान

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 ई0 टी0 संस्थान में इंफॉरमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग मे 19 मई, 2019 से 21 मई तक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में “नेटवर्क सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, मोबाईल कम्प्यूटिंग” विषय पर नेशनल इंस्टीट्îूट ऑफ टेक्नोलॉजी अगरतला, त्रिपुरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुनेश चंद त्रिवेदी ने नेटवर्क सिक्योरिटी में ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटेकाल एवं यूजर डाटाग्राम प्रोटोकाल के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि डाटा पैकेज को सिक्योर एवं इंक्रिप्टेड रुप में सोर्स से डेसटिनेशन तक टी0सी0पी0 की मदद से भेजा जा सकता है। वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के विभिन्न मेथेड्स से सिस्टम टेस्टिंग, एल्फा टेस्टिंग, बीटा टेस्टिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। मोबाइल कम्प्यूटिंग में एडहॉक नेटवर्क तथा जीएसएम ऑर्किटेक्चर के बारे में बताया।
संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को धन्यवाद देते हुए कहा कि तकनीकी संस्थान में हो रहे बदलाव एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए आभार व्यक्त किया। इंफॉरमेशन टेक्नॉलाजी विभाग के इं0 प्रवीन मिश्रा तथा इं. अवधेश मौर्य ने बताया कि यह व्याख्यान छात्र-छात्राओ के लिए बहुत ही उपयोगी है। अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं0 अवधेश मौर्या द्वारा किया गया।
इस अवसर डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डॉ0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं0 चन्दन अरोड़ा, डॉ0 अतुल सेन, इं0 अभिनव, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 रमेश मिश्र, इं0 विनीत सिंह, इं0 साम्भवी शुक्ला, इं0 अंकित श्रीवास्तव, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 नूपूर केसरवानी, इं0 ज्योति यादव, इं0 आस्था कुशवाहा, इं0 अवधेश दीक्षित, इं0 प्रवीन मिश्रा, इं0 अवधेश मौर्या, इं0 अनुराग सिंह, इं0 मनीषा यादव, इं0 निशान्त सिंह, इं0 मुरली, इं0 दीपक खरे, इं0 चन्द्रशेखर वर्मा, इं0 महेश चैरसिया, इं0 आशुतोष मिश्रा, इ0 पीयूष राय, इं0 दिलीप यादव, इं0 सुनील प्रभाकर, इं0 सौहार्द ओझा, इं0 शिक्षा जैन, इं0 आशीष पाण्डेय, इं0 निधि प्रसाद, इं0 रजनीश पाण्डेय, इं0 प्रदीप कुमार, इं. कृति श्रीवास्तव, इं0 श्वेता मिश्रा, इं0 सुप्रिया त्रिवेदी, इं0 समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं0 अमित भाटी, इं0 अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर, इं0 दीपक कोरी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले सांसद अवधेश प्रसाद

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

2 Comments

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.