कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन व कंप्यूटर ऐडेड मैन्युफैक्चरिंग कार्यशाला का हुआ समापन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान व डॉ अंबेडकर तकनीकी संस्थान बेंगलुरु के संयुक्त संयोजन में 25 मार्च से मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन और कंप्यूटर ऐडेड मैन्युफैक्चरिंग विषय पर एक सप्ताह की चलने वाली कार्यशाला शुक्रवार को आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति अवध विश्वविधालय के अध्यक्षता तथा आई.ई.टी के निदेशक प्रो. रमापति मिश्र के निर्देशन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। कार्यशाला के समापन के दिन आई.पी.एस ग्वालियर के निदेशक प्रो. पी.एस चैहान तथा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी के डॉ अवधेश कुमार शर्मा रहे। प्रो. चैहान ने इन्टरनेट ऑफ थिंग्स में इंटरफेस के उपयोग तथा इसपे हो रहे औधोगिक शोध के बारे में बताया। वही पे डॉ शर्मा ने कैड- कैम साफ्टवेयर का ऑटोमेशन, मेडिकल, एरोस्पेस तथा विभिन्न क्षेत्रो में इसके उपयोग एवं हो रहे शोध कार्यो की जानकारी दी तथा विभिन्न क्षेत्रो से आए प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस आयोजन में आई.आई.टी कानपुर के डॉ नीरज सिन्हा, आई.आई.टी बी एच यू के प्रो. एस. पी तिवारी एम एन एन आई टी इलाहाबाद के इं. एम आवेश , अमिटी विश्वविधालय नोएडा के डॉ सुनील कुमार शर्मा, के एन आई टी सुल्तानपुर के डॉ अमित मेधावी के द्वारा अलग- अलग तकनीकी विषयों पर व्याख्यान दिया गया। इं. उमेश चन्द्र वर्मा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष नें धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला को सफलतापूर्वक संचालित करने में, इं. नितेश दीक्षित, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. अनुराग सिंह, इं. दिब्या त्रिपाठी, इं. श्वेता मिश्रा इं. दीपक अग्रवाल, इं. अंकित श्रीवास्तव, , इं. सुनील प्रभाकर और इं. आशीष पाण्डेय ने अहम भूमिका निभायी। इस अवसर पर इं. दिलीप यादव, इं. अखिल विक्रम यादव ,इं. अमित सिंह, इं. सुनील सहाय, इं. रमेश यादव, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. वंदिता पाण्डेय, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, इं. मनीषा यादव, इं. चन्दन अरोड़ा, इं. आर के सिंह, इं. जैनेद्र प्रताप , इं. अतुल शर्मा, इं. मनोज वर्मा, इं. कौशल गुप्ता, इं अमित भारद्वाज डॉ विज्येन्दु चतु्र्वेदी, डॉ राजेश सिंह कुशवाहा, इं. अवधेश यादव, इं. समृध्दि सिंह, इं. मुरली शर्मा, सुप्रिया त्रिवेदी, अभिनव तिवारी, सूरज उपाध्याय, इं. अवधेश दीक्षित, इं. रजनीश पाण्डेय, इं. अवधेश मौर्य, डॉ रवि पाण्डेय, इं. पीयूष राय, इं. दिलीप तिवारी , डॉ नीता तिवारी, डॉ. अतुल सेन, इं. आशुतोष मिश्र, डॉ ब्रजेश भारद्वाज एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।