अयोध्या। रुदौली विधानसभा में भाजपा द्वारा निकली गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। यात्रा के दौरान कामाख्या भवानी, विहारा, सैदपर, सैमसी, गणेशपुर, भवानीपुर में चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार की 100 दिन व प्रदेश सरकार के 30 माह के उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। इसके साथ में प्लास्टिक मुक्त भारत, जलसंचयन, रक्तदान, पौधरोपण के प्रति लोगो को जागरुक भी किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि धारा 370 समाप्त करके केन्द्र सरकार ने आतंकवाद व अलगाववाद को करारा जवाब दिया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए सरकार ने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्रदान किया है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के साथ इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है। किसानों व मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाओं की शुरुवात की है। भव्य दीपोत्सव के द्वारा अयोध्या की संस्कृति पूरे विश्व मे परिभाषित हुई है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है। सरकार सबका साथ सबका विकास करने के साथ सबका विश्वास भी हासिल करने की तरफ तेजी से अग्रसर है। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शिव गोविन्द पाण्डेय, शिवराम यज्ञसैनी, निर्मल शर्मा मौजूद रहे।
Tags ayodhya Rudauli कामाख्या भवानी गणेशपुर गांधी संकल्प यात्रा गांधी संकल्प यात्रा में दी सरकार के उपलब्धियों की जानकारी भवानीपुर विहारा सैदपर सैमसी
Check Also
खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन
-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों …