कम्प्यूटर एडेड डिजाईन व कम्प्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग कार्यशाला का चौथा दिन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान व डॉ0 अम्बेडकर तकनीकी संस्थान, बेंगलुरु के संयुक्त संयोजन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में ”कम्प्यूटर एडेड डिजाईन और कम्प्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग” (कैड-कैम) विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में चौथे दिन मुख्य वक्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी के प्रो0 एस0 पी0 तिवारी एवं कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के डॉ0 अमित मेधावी रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो0 एस0 पी0 तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रो से आए प्रतिभागियों को जर्नी ऑफ मशीन टूल्स फ्राम कन्वेन्शनल टू कम्प्यूटराइजड नुमेरिकल कंट्रोल विद आई.ओ.टी के बारे मे विस्तार से बताया। वहीं डॉ अमित मेधावी ने बदलते हुए तकनीकी के आधुनिकीकरण के सन्दर्भ में कैड-कैम साॅफ्टवेयर का विभिन्न क्षेत्रो में इस्तेमाल तथा इसके अनुप्रयोग के बारे में बताया। इस मौके पर इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. दिलीप यादव, इं. अखिल विक्रम यादव तथा इं. अमित सिंह ने औधोगिक क्षेत्र में मास्टर कैम साफ्टवेयर की उपयोगिता तथा अनिवार्यता पर बल दिया। इसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. रमापति मिश्रा ने की।
इस अवसर पर इं. उमेश चन्द्र वर्मा, इं. नीतेश दीक्षित, इं. अनुराग सिंह, इं. दीपक अग्रवाल ,इं. सुनील सहाय, सुनील प्रभाकर, इं. रमेश यादव, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. वंदिता पाण्डेय, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, इं कृति श्रीवास्तव, इं श्वेता मिश्र ,इं दिव्या त्रिपाठी इं. चन्दन अरोड़ा, इं. आशीष कुमार पांडे, इं. आर के सिंह, जनेद्र प्रताप , इं. अतुल शर्मा, इं. मनोज कुमार वर्मा, इं.कौशल किशोर गुप्ता, इं. अवधेश यादव,इं. समृध्दि सिंह, इं. श्री ओम मिश्रा, सुप्रिया त्रिवेदी, सूरज उपाध्याय, इं. अवधेश दीक्षित, इं. रजनीश पाण्डेय, इं. अवधेश मौर्य, डॉ. अतुल सेन, इं. आशुतोष मिश्र, डॉ ब्रजेश भारद्वाज एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।