– चार दिवसीय संत जन्मोत्सव का हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। हर घर परिवार मे आज की युवा पीढ़ी को सिंधी संतो के इतिहास की जानकारी देने के लिए अभिभावकों को आगे आना होगा ताकि युवा पीढ़ी को संतो के इतिहास के बारे मे जानकारी हो यह उदगार रामनगर कालोनी स्थित संत सतरामदास दरबार के पीठाधीश्वर साई नितिनराम ने वयक्त किये दरबार मे चार दिवसीय संत जन्मोत्सव का शुभारंभ हवन,क्लश पूजन,संतो की आरती व गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ साहिब से हुआ पंडीत तारकेश्वर शर्मा ने हवन और क्लश पूजन पूरे विधि विधान के साथ करवाया नितिनराम ने कहा कि संतो ने ही देश और दुनिया को अमन चैन, आपसी भाईचारे व एकता का पैगाम दिया है देश की खुशहाली व तरक्की उन्नति के लिए संतो ने त्याग भी किया है
दरबार के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि चार दिवसीय संत जन्मोत्सव मे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के गायक कलाकारों द्वारा सूफी व धार्मिक और सिंधी भजन प्रस्तुत किये जा रहे है जन्मोत्सव के अवसर पर संत सतरामदास,संत रुणाराम,अमर शहीद संत कंवरराम, बाबा जगतराम, साई वासदेव राम के चित्र पर दरबार के पीठाधीश्वर नितिनराम ने माल्यापर्ण कर उनकी महीमा का वर्णन किया प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर देवी दास कालरा, ओमप्रकाश केवलरामानी, ईश्वर दास लखमानी, मुकेश रामानी, सौरभ लखमानी, योगेश बजाज, जयरामदास, सौम्या पंजवानी, भावना वरियानी, एकता जीवानी, राम शेवानी, रवि वाधवानी, रजत केवलरामानी, दर्शन लाल, गौतम रोचलानी, कुमार केवलरामानी, लखन केवलरामानी, घनश्याम मंध्यान आदि मौजूद थे।