जीएसटी के सर्वे व छापों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का किया स्वागत

अयोध्या। रविवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का जनपद में कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया उसके पश्चात् व्यापार मण्डल के जिला एवं महानगर पदाधिकारियों की एक बैठक अंगूरीबाग में प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में 16 मई से 16 जुलाई 2023 तक पूरे देश में जी०एस०टी० विभाग द्वारा चलाये जा सर्वे व छापों के बारे में चर्चा हुई।

छापा एवं सर्वे की विरोध करते हुए बनवारी लाल कंछल में बताया भारत सरकार द्वारा जारी शासनादेश में स्पष्ट निर्देश है कि केवल बोगस रजिस्टेशन वाले फर्मों की जांच की जायेगी यदि बोगस फर्मों के आड़ में विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर छापे एवं सर्वे का विरोध करेगा। यह विषय प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अवगत कराया दिया गया है महानगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल एडिशनल कमिश्नर जी०एस०टी० विभाग से मिलकर विभाग द्वारा मारे गये छापे एवं सर्वे का विरोध करेगा।

जिला महामंत्री ज्ञान केसरवानी ने व्यापारियों को सुझाव दिया कि अपने प्रतिष्ठान के बाहर फर्म का नाम एवं रजिस्टेशन सं० का बोर्ड अवश्य लगाये अपने पास क्रय-विक्रय का बिल एवं कितना स्टाक है उसका व्यौरा अवश्य रखे अगर आपका प्रतिष्ठान किराये का है तो किरायानामा होना चाहिए जिस जगह आपका काम चल रहा है आपके जी०एस०टी० प्रमाण पत्र में अपडेट होना चाहिए बैठक में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, महानगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता, प्रदेश मंत्री अशीष अग्रवाल, जिला महामंत्री ज्ञान केसरवानी, अरुण अग्रवाल, जसवीर सिंह, यस्सपती अग्रवाल, सुरेंद गांधी, जसवीर सेठी, अभि आनांद, आनंद अग्रहारी पंकज गुप्ता, नन्दलाल गुप्ता, ओटल एसोसिएशन से निरंकार सिंह, अशोक सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya