125 किलोमीटर अर्ध व्यास में इंडो यूरोपियन चेम्बर आफ स्माल एवं मीडियम इण्टर प्राइजेज करेगा विकसित स्थापित होंगे 108 शिवलिंग
सोहावल। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अयोध्या को विशेष आध्यात्मिक नगरी बनाने का निश्चय इंडो यूरोपियन चेम्बर आफ स्माल एवं मीडियम इण्टर प्राइजेज ने लिया है।इसके तहत अयोध्या नगरी के 125 किलोमीटर अर्ध व्यास में संस्था विकास के रूप में अनेक तरह के संस्थान और प्रतिष्ठान स्थापित करेगी।जनपद भर में संस्था द्वारा 108 शिव लिंग स्थापित किये जायेंगे।
गुरुवार को सोहावल तहसील के अधिवक्ताओं को अपने से जोड़ने के लिए अधिवक्ता चेम्बर में दिल्ली से आये पदाधिकारियों ने बैठक किया।मिशन की रूपरेखा देते हुए संस्था के चेयरमैन विजय तिवारी ने बताया सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए बार काउंसिल दिल्ली के अध्यक्ष प्रमोद नागर संस्था की महा सचिव लक्ष्मी ठाकुर सिंघल उद्यमी अनुज कुमार के साथ आई टीम ने जिले के कई स्थानों पर वुद्धजीवी वर्ग के साथ बैठक किया।मिल्कीपुर और सोहावल में शिव लिंग स्थापना के लिए पूरे प्रेम तिवारी और पिरखौली को चुना है।सात फिट लम्बे शिव लिंग पूरे जनपद में108 स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी से जुड़कर क्षेत्र का विकास करना संस्था की प्राथमिकता है।