”हानिकारक गैसों के उत्सर्जन से पृथ्वी पर बढ़ता खतरा” विषय पर हुआ व्याख्यान
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में प्रौढ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग में ”हानिकारक गैसों के उत्सर्जन से पृथ्वी पर बढ़ता खतरा” विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य अतिथि नासा के वैज्ञानिक प्रो0 एस0 मुरलीधर राव ने बताया कि गर्म पृथ्वी का सबसे बड़ा कारण वनों की अंधाधुध कटाई है। तेजी से नगरों के होते विकास से पृथ्वी पर वन सम्पदाओं को कॉफी क्षति पहॅुच रही है इसी कारण पृथ्वी का तापक्रम बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनियां को सिर्फ वन ही बचा बचा सकते है। बायो उत्सर्जन के कारण पृथ्वी पर हानिकारक गैसे का उत्सर्जन बढ़ रहा है। समूची मानवता इस गैसीय प्रदूषण की चपेट में है। एलपीजी गैस पर निर्भरता भी पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इकोफ्रेंडली तकनीक से निर्मित चूल्हों के प्रयोग से हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में कमी की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मसोधा ब्लाक के टोनिया बिहारी सहित 11 गॉव को गोद लिया गया है। ग्रामीणों को धुआ रहित चूल्हें का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुन्दर लाल त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका श्रेया श्रीवास्तव, शालिनी पाण्डेय, अंकिता उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।