एशियाड में भाग लेने वाली भारतीय महिला हैंडबॉल टीम सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इनर व्हील क्लब ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

अयोध्या। चीन में आयोजित होने वाली एशियाड गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को आज यहां इनर व्हील क्लब ने सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की । ज्ञातव्य है कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का विगत दो माह से यहां डाबरसेमर में स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल संकुल में भारतीय खेल प्राधिकरण की सौजन्य से प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी 24 खिलाड़ियों वह प्रशिक्षकों को इनर व्हील क्लब ने प्रशस्ति पत्र वह अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया फिर अभी इनर व्हील कब के अध्यक्ष ममता सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कहा कि भारत की बेटियां अपने बेहतरीन खेल कौशल के दम पर एशिया में देश का परचम फहराकर राष्ट्र को गौर प्रदान करेगी ।

उन्होंने उम्मीद जताई की भारत हैंडबॉल खेल में पदक हासिल कर ने कामयाब होगा ऐसा खिलाड़ियों के जोशु खरोश उनके अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सजन अग्रवाल ने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है की एशिया में भाग लेने वाली भारतीय महिला हैंडबॉल टीम अयोध्या की सरजमीं पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है खिलाड़ी अपना बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस देगी ऐसा हम सभी का विश्वास है। जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण सत्र को देखा है उनका मानना है कि प्रशिक्षकों की प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे भारतीय टीम चीन में आयोजित हो रहे एशियाड में भाग लेने के लिए 18 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी ।

इसे भी पढ़े  अयोध्या-बलरामपुर राजमार्ग को फोरलेन बनाने और रिंग रोड पर अंडरपास की मांग

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में नीना सील पश्चिम बंगाल ,दीक्षा कुमारी ,निधि ,भावना ,प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, पायल, मिताली, सभी हिमाचल प्रदेश, शिवा ,तेजस्विनी, सपना कश्यप, आराधना त्रिपाठी उत्तर प्रदेश ,वर्षा लाकर ,पूजा कुमारी , राजस्थान, स्वर्णिम जायसवाल ,दीपा देवी ,ज्योति शुक्ला, मोनिका, सुषमा, दीपा देवी ,सभी इंडियन रेलवे सम्मानित किए गए प्रशिक्षकों में एम कार्तिकेय साईं गुजरात ,सचिन चौधरी भारतीय, रेल प्रवीण कुमार सिंह, गुजरात मनीषा चौधरी राजस्थान, संगीता मिश्रा भारतीय रेल , परमेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश व मोहम्मद इरफान, उत्तर प्रदेश शामिल थे कार्यक्रम के आयोजन आयोजन क्लब की उपाध्यक्ष स्वाति टंडन सचिन अंजू अग्रवाल आइसो दीप्ति श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष प्रियंका सूद आरक्षण एडिटर अंजू अग्रवाल रीता जिला रिचा चोपड़ा रीता खत्री सदस्यों में रिचा कौशल, मंजूश्री, स्नेह लता, अग्रवाल ललिता, अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष मीनू दुबे उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya