-वंचित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने की किया मांग
अयोध्या। भारतीय किसान समाज सेवा समिति ने सोमवार को तहसील तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा। मांग पत्र में कहा गया है कि जनसमस्याओं को लेकर शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं का लाभ पात्र तक ना पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौपते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग किया है। अन्य मांगों में विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मीटर रिडिंग में गड़बड़ी करना बिना मीटर देखे रिडिंग अंकित कर देना ग्रामीण उपभोक्ता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं तहसील दिवस व सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई जाने वाली समस्याओं को कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण न करना। वहीं राजस्व को हानि पहचान, तालाब नीलामी में हेरफेर करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को एक ही मामले में तीन बार शिकायत मिलने पर अगर उसका निस्तारण समय पर न करें तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की है। जिससे गरीब, मजदूर व किसान को सीघ्र लाभ मिल सके। इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर, उपाध्यक्ष राजीव यादव, कोषाध्यक्ष निशा, सदस्य अखण्ड प्रताप, संदीप कुमार मेहता सहित पीड़ित विमला देवी, मीरा, निर्मला, माया देवी राजमती आदि लोग मौजूद रहे।