-विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिन में तय की 1649 किमी की दूरी
अयोध्या। बजाज ऑटो ने भारतीय सशस्त्र बलों के साथ साझेदारी में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस रणविजय ने राष्ट्र के 76 वें गणतंत्र दिवस और अपनी 37 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिनो की लगभग 1600 किमी लम्बी मोटरसाइकिल रैली “डेयर स्क्वायर“ का आयोजन किया. इस अवसर पर मेजर जनरल शवी हैदर नकवी, एम् जी जी एस, मुख्यालय मध्य कमान ने शुक्रवार को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में मोटरसाइकिल रैली को फ्लैग इन किया.
इस रैली में भारतीय नौसेना और थल सेना के 15 जवानों ने बजाज पल्सर (एनएस 400) मोटरसाइकिल के द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से होते हुए, ओड़िशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजरते हुए लगभग 1600 किमी की यात्रा पुरी की. इस 13 दिनों की रैली को वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, चीफ ऑफ़ स्टाफ, मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान ने 13 जनवरी 2025 को विशाखापत्तनम से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट के चार राइडर भी इस मोटरसाइकिल रैली का हिस्सा बने।
भारतीय नौसेना की आईएनएस रणविजय वर्ष 1997 से डोगरा रेजिमेंट के साथ जुडी है और समय समय पर डोगरा रेजिमेंट के साथ कई संयुक्त प्रशिक्षण का आदान-प्रदान करती आ रही हैं. इस मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य देश के आम नागरिकों से जुड़कर भारतीय नौसेना के बारे में जागरूक करना और युवाओं को आर्ड फ़ोर्स का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना था.
विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिनों के इस रैली के दौरान राइडर्स ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्वता पर जोर देते हुए स्कूलों और कॉलेजों में कई जागरूकता अभियान चलाये. साहसिक कार्य की भावना, टीम वर्क और भाईचारे के मूल्यों पर जोर देने के साथ-साथ राइडर्स ने सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग का सन्देश भी पहुँचाया।