भारत ने पड़ोसी देशों से आर्थिक व सामरिक संबंधों को किया मजबूत : ए.के. चतुर्वेदी

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

रक्षा एवं स्त्रातेजिक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन

अयोध्या। भारत ने चीन से मुकाबला करने के लिए अपने सभी पड़ोसी देशों से आर्थिक व सामरिक संबंधों को मजबूत किया है यह बात मेजर जनरल एके चतुर्वेदी ने साकेत महाविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातेजिक विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में कहा। प्रो. हरिचरण प्रति कुलपति डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कहा कि संगोष्ठी के विषय को रक्षा एवं राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए प्रासंगिक और उपयोगी बताया शीत युद्ध के बाद की परिस्थितियों में चुनौतियां बदली है तथा उसके अनुरूप विश्व के भू राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आया है यह समय एशिया का समय है इस समय पारस्परिक आर्थिक विकास की अवधारणा ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है इस समय भारत के समक्ष पारंपरिक के साथ-साथ गैर पारंपरिक चुनौतियां हैं जिसको सैन्य रणनीति के साथ-साथ आर्थिक वार्ता के द्वारा हल किया जाना चाहिए यह बहुत सीमा तक किसी भी देश की आंतरिक राजनीति पर भी निर्भर करता है प्रो. एके सिंह पूर्व कुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश में फैले हुए भारतीय मूल के लोग भारतीय फिल्में योग बौद्धिक वर्ग भारत के विश्व पटल पर साफ पावर के रूप में पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण है उन्होंने जॉन एफ कैनेडी बिस्मार्क चाणक्य का मास्टर की अंखियों को वर्तमान विदेश नीति के संबंध में प्रासंगिक बतलाया विदेश नीति राष्ट्र अध्यक्षों के आपसी संबंधों पर भी निर्भर करता है इसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बखूबी अंजाम दिया है गोष्ठी के समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ सुरभि पाल के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया संगोष्ठी के आयोजक सचिव राम अवतार ने दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की संगोष्ठी में 4 तकनीकी सत्र आयोजित हुए एवं तीन विशेष व्याख्यान विद्वान अतिथियों मेजर जनरल आरजीआर तिवारी, डॉक्टर संजीव कुमार, मेजर जनरल एके चतुर्वेदी ने दिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. बी.डी.द्विवेदी संगोष्ठी समन्वयक ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ मिर्जा साहब शाह ने संगोष्ठी का संचालन किया संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ. जगदीश प्रसाद वर्मा डॉ. अभय कुमार सिंह डॉ. कनक बिहारी पाठक डॉ. अजय कुमार मिश्र डॉ अखिलेश कुमार, प्रभात श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. परेश कुमार पांडे छात्र कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्र सांस्कृतिक परिषद के सचिव कुमार त्रिपाठी, शिवकुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, डॉ. नर्वदेश्वर पांडेय, डॉ बीएन पांडेय, राधेश्याम तिवारी, कविता सिंह, निशा सिंह, डॉ. संतोष सरोज तथा डॉ योगेंद्र कुमार सिंह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya