-कंपनी ने सीएसआर फंड से मिल्कीपुर के पांच गांव में लगाया सोलर लाइट
अयोध्या । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में निजी संस्थाओं , व उद्योगपतियों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान देना शुरू कर दिया है । राजधानी लखनऊ की कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड ने हाल ही में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठापूर्ण सीट मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट सोलर लाइट देकर विकास कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुमारगंज नगर पंचायत के पांच गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित कराई हैं। यह सोलर लाइट कुमारगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला द्वारा चिह्नित स्थानों पर लगाई गई है। आईपीएल संस्था के सीएसआर फंड के निदेशक रामकृष्ण सुब्रमण्यम ने बताया कि स्थान चयन का काम कुमारगंज नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा किया गया है, और स्ट्रीट सोलर लाइट का स्थापन इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड द्वारा कराया गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने संस्था का आभार व्यक्त किया है , साथ ही यह भी कहा है कि इस तरह की लाइट लगने से नगर पंचायत से लगे गांव में बिजली की समस्या के चलते रात में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है । उल्लेखनीय है कि इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड ने इससे पूर्व राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पताल लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में कई महत्वपूर्ण उपकरण देकर गरीब मरीजों के लिए बड़ा काम किया है ।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी को हृदय रोग की जांच करने वाली इको 2 D मशीन भेंट की है। कुमारगंज क्षेत्र में रहने वाली समाजसेविका श्रीमती बबिता तिवारी ने भी लाइटों के स्थापन कार्य में अभूतपूर्व सहयोग किया है । कुमारगंज की जनता ने इस कार्य के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया है।