विद्यार्थियों ने देश भक्ति, समाज व जन्माष्टमी थीम पर अपने अभिनय से अतिथियों का मन मोह लिया
अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज आशीष सिंह, एस आई बीरेंद्र सिंह, समाजसेवी राजू दूबे और राधे श्याम त्रिपाठी के साथ प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया। इसके बाद मां सरस्वती और आज़ादी के बीर सपूतों की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज आशीष सिंह ने कहा कि ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कहने के पीछे की वजह यही है कि 200 साल से गुलामी की जंजीर में जकड़े देशवासियों को आज़ादी दिलाने के लिये सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राष्ट्रीय पर्वों से हमें बिना किसी भेदभाव के देश और समाज की तरक्की के लिये लगातार अच्छे प्रयास करते रहने की प्रेरणा मिलती है।
इसके बाद विद्यार्थियों ने देश भक्ति, समाज, और जन्माष्टमी थीम पर अपने अभिनय से उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या शिखा दूबे, आर डी पाण्डेय, किरन यादव ने प्रमुखता से अपने विचार प्रकट किए। प्रभा शंकर शुक्ल,राम सूरत तिवारी, अजय यादव, शिव बहादुर शुक्ल, हरि ओम तिवारी सहित उपस्थित सभी गणमान्यों का उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने आभार व्यक्त किया।